कोहरे में दुर्घटनाओं से बचाव के लिए चला विशेष सुरक्षा अभियान
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में विशेष जागरूकता एवं सुरक्षा अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान थाना क्षेत्र में सड़कों पर चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली, टेम्पो, ऑटो, ई-रिक्शा सहित अन्य धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि कोहरे के समय वाहनों की दृश्यता बनी रहे व दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। पुलिस टीम ने वाहन स्वामियों व चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने वाहन चालकों को कोहरे में वाहन चलाते समय धीमी गति रखने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने, हेडलाइट व फॉग लाइट का सही उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा सड़क किनारे खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत लगाने के प्रति जागरूक किया। बिना रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर अथवा लाइट के चल रहे वाहनों को दुर्घटनाओं का कारण बताते हुए सतर्क रहने की अपील की गई।

उन्होंने कहा कि कोहरे के मौसम में थोड़ी सी सावधानी बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे जागरूकता एवं सुरक्षा अभियान आगे भी लगातार चलाए जाते रहेंगे।








