32.1 C
Delhi
Tuesday, October 8, 2024

क्षेत्र पंचायत की बैठक में चार करोड़ के बजट पर लगी मुहर

क्षेत्र पंचायत की बैठक में चार करोड़ के बजट पर लगी मुहर

खेतासराय, जौनपुर। 
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
               शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें चार करोड़ का बजट पास हुआ। अध्यक्षता कर रहीं ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने विकास कार्यों को कराए जाने पर जोर दिया।
बैठक में पिछली कार्यवाही पर चर्चा हुई। नए प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल किया गया। स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, बाल विकास पुष्टाहार, पेयजल, पशुपालन एवं पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा सभी पेंशन समेत 14 बिंदुओं पर चर्चा हुई। समाज कल्याण अधिकारी आकाश यादव ने पेंशन के बारे में जानकारी दी। वर्ष 2024-25 के सभी विकास कार्यों की कार्य योजना पर विचार कर अनुमोदन किया गया।
बीएमसी अवधेश तिवारी ने स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं के बारे में बताया‌। बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी विकास योजनाओं की प्रगति पर जानकारी दी। प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने और विकास कार्यों को कराए जाने का भरोसा दिलाया। संचालन एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.सूर्य प्रकाश यादव, बीईओ बसंत शुक्ला, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, एडीओ पंचायत उमेश द्विवेदी, रिंकू सिंह, कृपाशंकर राजभर, कमलाकांत मौर्य, विजय यादव,पशु चिकित्साधिकारी डा.भारशिव चंद्रभान, अल्ताफ अहमद, शिवमूर्ति यादव, संजय यादव, विजय कश्यप, बाबा सिंह, रहमान उर्फ मन्नू, राजेश सिंह, विनय सिंह, संदीप आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को बताया श्री अन्न का महत्व 

प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को बताया श्री अन्न का महत्व  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This