खड़ी ट्रक से टकराई बस, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 32 घायल
गाजीपुर।
तहलका 24×7
श्रद्धालुओं से भरी बस जो अयोध्या से दर्शन करने के पश्चात वापस भोजपुर, बिहार जा रही थी, सुबह करीब 5.30 बजे मुसेपुर, बाराचवर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थित 322 किमी पर किनारे खड़े ट्रक में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे बस में बैठे करीब 36 यात्री घायल हो गये।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद व थानाध्यक्ष बरेसर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर यूपीडा के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल बाराचवर व जनपद मऊ ले गए। जहां गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया।


पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घायलों की हरसंभव मदद के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद सहित पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।