10.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है : बीएसए 

खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है : बीएसए 

# खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

खेतासराय, जौनपुर। 
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
               ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली परिसर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बालक, बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 और 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, रंगोली, मेहंदी समेत विभिन्न खेलों में छात्रों ने अपना दमखम दिखाया।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खेल व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का आधार है। खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल हमें अनुशासन सिखाता है खेल को हमें दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को नए आयाम दे सकते हैं। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्कूलों में होने वाले खेलों से छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन मो. मुस्तफा व रत्नेश सिंह ने किया। मैच रेफरी अरुणेष कुमार यादव रहे।
निर्णायक मण्डल में वीरेंद्र यादव, सुभाषचंद्र तिवारी, आशीष सिंह, संदीप कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, राज कुमार निषाद, राजेश कुमार निषाद, ज्योति श्रीवास्तव, शिवानी मौर्य रही। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार मौर्य, प्रा. शिक्षक संघ अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, सजल सिंह, डा.अभिषेक सिंह, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, एआरपी संघ प्रदेश मंत्री प्रशांत कुमार मिश्र, अशोक सोनकर आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This