गाजीपुर : अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
खानपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत बिहारीगंज डगरा रेलवे क्रासिंग के समीप से खानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त कों गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

थानाध्यक्ष खानपुर जेल संजय मिश्रा ने बताया कि वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र अंतर्गत बिहारीगंज डगरा रेलवे क्रासिंग के समीप से एक अभियुक्त प्रीतम कुमार पुत्र स्व. नन्दलाल राम निवासी बभनपुरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को 315 बोर देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 व एक मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।