गाजीपुर : आयुष राज्यमंत्री के पिता की पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर आयोजित
खानपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के सिधौना गांव में आयुष राज्यमंत्री (स्वंत्रत प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा के पिता स्व. रामअधार मिश्र के तीसरी पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र चिकित्सकों के साथ मनोरोगी चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।

इस कार्यक्रम में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के साथ असहाय वृद्ध विधवा एवं दिव्यांगों में तीन सौ कंबल वितरित किया गया। मानसिक चिकित्सा शिविर में परीक्षा की तनावग्रस्त विद्यार्थियों, मिर्गी के मरीज, चक्कर आने, घबराहट होने, आत्महत्या के विचार आने, नींद न लगना और याददाश्त की कमी, अनायास शक करने, भूलने की बीमारी संबंधी दर्जनों बीमारियों के दो सौ लोगों का सफल इलाज किया। साथ ही नशा मुक्ति के लिए प्रयासरत लोगों को कुशल परामर्श के द्वारा उन्हें नशा छोड़ने की सलाह दी गई। नेत्र चिकित्सकों की टीम ने आंख के विकार से परेशान लोगों का जांच और इलाज किया गया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पात्र लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया।

आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि पूर्वजों के नाम पर सामाजिक सेवा करने से समाज में समरूपता की भावना बढ़ती है। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता गांव की प्रतिभाशाली ताइक्वांडो युवा खिलाड़ी दिव्यांशी सिंह को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपेंद्र मिश्र, प्रेमशंकर मिश्रा, अमित मिश्रा, अनिमेष मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शिवाजी मिश्रा, श्रवण मिश्रा आदि लोग रहें।