गाजीपुर : चोरी की दो बाइक व अवैध असलहा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
खानपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के भुजाड़ी नदी पुलिया के समीप से खानपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध असलहा व चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

तहलका प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र के भुजाड़ी नदी पुलिया के समीप खानपुर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस 32 व एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गहनता से पूछताछ दोनों बाइक चोरी की निकली।

युवकों की शिनाख्त आकाश पुत्र जोखन राम निवासी ग्राम चंदवक थाना चंदवक, करन कुमार उर्फ निक्की पुत्र मुन्ना राम ग्राम हाजीपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी एंव लक्ष्मण कुमार उर्फ बाबू पुत्र विजेंद्र कुमार ग्राम फूलवरिया थाना कैंट जनपद वाराणसी के रूप में हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में में थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा, चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय, आकाश सिंह, शमशेर सिंह, अनूप पाठक, सूरज बिंद, रिंकू कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।