गाजीपुर : चोरों ने विद्यालय को बनाया निशाना, हजारों का सामान किया पार
खानपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत इचवल स्थित कम्पोजिट विद्यालय में चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को होते ही उन्होंने विद्यालय प्रधानाध्यापक को सूचित किया।

तहलका प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की देर रात क्षेत्र के इचवल स्थित कम्पोजिट विद्यालय में देर रात घुसे चोरों ने विद्यालय के किचन रूम का ताला तोड़कर अंदर रखे तीन भगौना, गैस चूल्हा, दो सिलेंडर, पचास थाली व पचास गिलास, पचास किलो गेहूं व पचास किलो चावल पर हाथ साफ कर दिए। घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान को दी गयी तो उन्होंने इसकी सुचना तत्काल खानपुर पुलिस को देते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक को दी।थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विद्यालय प्रधानाध्यापक बिंदु कुमारी की तहरीर पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।