गाजीपुर : शार्ट सर्किट से लगी आग में दो मवेशियों की जलकर मौत
खानपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
क्षेत्र के मौधा गांव में शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़हे में आग लग गई। जिसमें गृहस्थी के सामान के साथ दो मवेशी जलकर खाक हो गये जबकि दो मवेशी गम्भीर रूप से झुलस गये। ग्रामीणों ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तहलका प्रतिनिधि के अनुसार बीते मंगलवार को क्षेत्र के मौधा गांव निवासी विनोद राजभर रोज की भांति खाना पीना खाकर अपने पशुओं को अपने मड़हे में बाँध सोने चले गये। रात करीब दस बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से मड़हे में आग लग गयी। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग की चपेट में आने से दो पशुओं समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया वहीं दो मवेशी गम्भीर रूप से झुलस गये।