घर पहुंची प्रेमिका को देख प्रेमी फरार, परिजनों ने युवती को पीटा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
चार महीने से मंदिर में विवाह कर साथ रह रहे जोड़े के साथ प्रेमी ने बेवफ़ाई की तो प्रेमिका युवक के घर धमक पड़ी। मंगलवार को घर पहुंची प्रेमिका को देख युवक भाग निकला। परिवार के लोगों ने युवती की जमकर पिटाई की। आरोप है कि थाने पहुंची युवती को न्याय नहीं मिला।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज पुलिस चौकी अंतर्गत कुड़ियारी गांव निवासी युवक से प्रेम प्रपंच शुरु हुआ। युवक हरियाणा प्रांत में एक कारखाने में नौकरी करता था, जो युवती को अपने साथ ले गया। जहां एक मंदिर में दोनों शादी करके पति पत्नी की तरह रहने लगे। कुछ दिन पूर्व दोनों घर लौटे तो युवती को उसके प्रेमी ने क्षेत्र के बड़ागांव स्थित उसके ननिहाल भेज दिया और खुद अपने घर चला आया।
पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार को युवक ने पुनः हरियाणा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर बुलाया, लेकिन युवक के स्टेशन न पहुंचने पर युवती सीधे उसके घर पहुंच गई। अचानक पहुंची युवती को देख युवक घर से भाग निकला। घर पहुंचने पर युवती को युवक के पहले से ही विवाहित होने की खबर मिली तो वह विरोध करने लगी। जिसपर कथित प्रेमी के पिता और भाइयों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए घर से भगा दिया।
मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि विवाद की सूचना मिली थी, चौकी प्रभारी को अवगत कराते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि जो नंबर मिला था, वह बंद चल रहा है। मामले की जानकारी के लिए टीम को लगाया गया है।