घायल सफाईकर्मी की उपचार के दौरान मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल सफाईकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में मातम छा गया।

कोतवाली क्षेत्र के पक्खनपुर गांव निवासी विश्व प्रकाश (44) पुत्र रामकुमार क्षेत्र के समोधपुर गांव में बतौर सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। सोमवार को चुनाव ड्यूटी लेने ब्लाक मुख्यालय गया हुआ था। वापसी में शाम को लखनऊ बलिया राजमार्ग पर लालापुर नहर के पास सामने से आई तेज रफ्तार बाइक के टक्कर में घायल हो गया। जिसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी पर परिजनों में मातम का माहौल छा गया। मृतक तीन सन्तानों में दूसरे स्थान पर था।मामले में थानाध्यक्ष सरपतहां त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के भाई सन्तोष की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।