चार के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का केस दर्ज
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
पिलकिछा गांव में घर के बगल खेल रहे बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। मारपीट के साथ तोड़ फोड़ व महिला के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगा है। पुलिस ने तीन सगे भाइयों सहित चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया।
गांव निवासी प्रमोद बिंद का आरोप है कि उसके घर के कुछ बच्चे बगल में खेल रहे थे। तभी पड़ोसी अशर्फी देवी के घर के भी बच्चे वहां पहुंचे, सभी मिल जुलकर खेलने लगे। किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। इसी दौरान वहां पहुंची अशर्फी देवी, राहुल, महेंद्र और सुरेंद्र बच्चों को पीटने लगे।
आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने मां सुशीला देवी, पिता राम जियावन, पत्नी सुमन और भाभी पूनम को लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिया। हमलावरों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।