चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर प्राणघातक हमला
# पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार, पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के गोडि़ला गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक पर प्राणघाती हमला किए जाने का मामला सामने आया है। रात के समय हुए इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित विमलेश प्रजापति पुत्र चिल्लू प्रजापति का आरोप है कि गांव के ही कुछ मनबढ़ लोगों ने एकजुट होकर उस पर जानलेवा हमला किया।

पीड़ित के अनुसार, आरोपी चुनावी रंजिश को लेकर उससे रंजिश रखते थे। आरोप है कि मारपीट के आरोपी में एक युवक तहसील में अधिवक्ता हैं और अपने पद का दबाव भी दिखाते रहते हैं। हमले के दौरान विमलेश प्रजापति के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसे जान से मारने की नीयत से आए थे।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।








