चोरी की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
कोतवाली ने गैर जनपद के तीन युवकों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से तमंचा, कारतूस, कटर, लोहे की राड आदि बरामद करने का दावा किया। पुलिस के मुताबिक तीनों चोरी की योजना बनाते समय पकड़े गए हैं।
पुलिस के मुताबिक नगर के आजमगढ़ रोड स्थित यादव ढाबा के पास तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। जिनकी पहचान साबू पुत्र फूल हसन निवासी गनीमतनगर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, वसीम पुत्र हसीन व मोनिस पुत्र मोहसिन निवासी अक्का बीकनपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद के रुप में हुई। जिनके पास से तमंचा, कारतूस, लोहे की राड, कटर, छैनी बरामद करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।