29.1 C
Delhi
Tuesday, October 8, 2024

चोरों ने नकदी सहित 15 लाख से अधिक के जेवरात किए पार

चोरों ने नकदी सहित 15 लाख से अधिक के जेवरात किए पार

खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7
              पिलकिछा गांव के नकबी पुरवा में शुक्रवार की रात छत से आंगन में उतरे चोरों ने कमरें में रखी अलमारी का लाक तोड़कर भीतर रखा लगभग 15 लाख रुपये से अधिक के जेवर व 80 हजार रुपए नगदी पार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। घटनास्थल पर पहुंची फारेंसिक टीम सैंपल इकट्ठा किया।
गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह का तीन भाइयों का संयुक्त परिवार है। दो भाई परदेश में है। नरेंद्र उनकी पत्नी जूली और पुत्री खुशी घर पर रह रहे हैं। शुक्रवार की शाम गणेश चतुर्थी के व्रत का पूजन कर उनकी पत्नी, पुत्री और वह रात लगभग 11 बजे घर के एक कमरे में सो गए। देर रात चोरों ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दिया।
आरोप यह भी है कि चोरों ने उनपर किसी जहरीले पदार्थ का स्प्रे कर दिया। जिससे वे तीनों लोग बेसुध पड़े रहे। चोरों ने आराम से तीन कमरे का ताला चटका दिया। भीतर लोहे की आलमारी का लाक तोड़कर अंदर रखा सोने का हार, 10 सेट बाली, चार चेन, मंगलसूत्र, पांच अंगूठी, तीन लाकेट व चांदी का सात जोड़ी पायल, 20 जोड़ी मीना, पैजनी के अलावा सूटकेस में रखे 80 हजार रुपए नगदी उठा ले गए। पीड़ित द्वारा गहनों की कीमत 15 लाख से अधिक बताई जाती है।
सुबह नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया। उसने पति नरेंद्र को जगाकर दरवाजा खोलने को कहा। शोर मचाने पर आस पास के लोग पहुंच कर बाहर से कुंडी खोले। आंगन से जब बगल कमरे को खुला देखे तो वे अवाक रह गए। भीतर आलमारी खुली देख मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह मामले की जांच में जुटे रहे। फोरेंसिक टीम ने भी सेंपल इकट्ठा किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7               नगर के अयोध्या मार्ग...

More Articles Like This