चौपाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विकास खण्ड सोंधी शाहगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पक्ख़नपुर और पाराकमाल में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान करना ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम की सफलता के लिए जनता को और जागरूक होने की आवश्यकता है। एडीओ सहकारिता दुर्गविजय व सचिव अजय यादव ने शासन की प्रमुख योजनाओं आयुष्मान योजना, प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हर घर जल, मनरेगा आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने पंचायत सहायक को ग्रामीणों की शिकायत और समस्याओं को रजिस्टर में नोट कर समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तकनीकी सहायक राजकुमार यादव, प्रधान प्रमिला देवी, अमन, मो. अलकमा, सचिव उमेश यादव , ग्राम रोजगार सेवक आरती देवी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।