जन चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्या, हुआ निस्तारण
सुल्तानपुर।
राहुल सिंह
तहलका 24×7
बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा माफियात में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की सड़क, नाली, पेंशन, राशन, कोटे की समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया गया। ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन कर लाभ लेने की अपील की।
एडीओ आईएसबी शिवकुमार के नेतृत्व में जनसुनवाई चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लोगों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी देकर कार्ड बनवाने को कहा।
इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम यादव, प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण सोनकर, विजय कुमार, शोभवती, राधेश्याम, फूलचंद, ओम प्रकाश, वारिश अली, मो. आकिब, मो. जुबैर आदि मौजूद रहे।