जमीनी विवाद में किशोर की हत्या से फैली सनसनी
# 45 साल से चल रही अदावत में पट्टीदारों ने तलवार से किशोर का सिर कलम किया, हमलावर फरार, आक्रोश को देखते हुए गांव छावनी में तब्दील
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
गौरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत कबीरूद्दीन पुर गांव में बुधवार को जमीन के विवाद में एक किशोर की हत्या कर दी गई। आरोपितों ने तलवार से हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। वारदात के बाद सभी आरोपित फरार हो गये। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी है।

गांव के रहने वाले रामजीत यादव का लालता यादव के परिवार जमीन को लेकर 45 वर्षों से विवाद चल रहा है। यह मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। परिजनों का आरोप है कि इसी को लेकर ये लोग रंजीश रखे हुए थे। बुधवार की सुबह रामजीत यादव का पुत्र अनुराग (16) दातून करने घर से बाहर गया तो हमलावरों ने उसकी तलवार से सिर को धड़ से अलग कर दिया। वारदात के बाद से आरोपित फरार है।

इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सहित आसपास के थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि सुबह जमीन के विवाद में अनुराग की हत्या पट्टीदार रमेश पुत्र लालता आदि ने की है।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला है। जमीन भी ग्राम समाज की है। मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। हत्या के कारणों की जांच एडीएम राजस्व आरए चौहान कर रहे हैं। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच करके इस मामले पर तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।

इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इनको उसकाने वाले लोगों को भी दंडित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में तनावपूर्ण स्थिति को भांपते हुए फोर्स को तैनात कर दिया गया है। आरोपितों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।