जमीनी विवाद में मारपीट, वृद्ध की मौत, दो महिला समेत तीन नामजद
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
चंदवक थाना क्षेत्र के लेवरूवा दुबान गांव में रविवार सुबह जमीनी रंजिश में हुई झड़प के बाद मारपीट में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक उसकी माँ और बहन के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया।

उक्त गांव निवासी धर्मदेव गोड़ व धर्मेंद्र यादव उर्फ लाला के बीच जमीनी विवाद को लेकर काफी समय से अदावत चल रही थी।रविवार सुबह छह बजे पशुओं की नाद को धर्मेंद्र ने आगे बढ़ाया तो धर्मदेव पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज व मारपीट हो गई। आरोप है कि धर्मेंद्र के परिवार के लोगों ने धर्मदेव गोड़ (75) को मारपीट कर कंक्रीट पर पटक दिया, जिससे सिर में गम्भीर चोटें आईं और वह अचेत हो गए। परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र प्रदीप की तहरीर पर धर्मेंद्र यादव पुत्र राजदेव, उसकी बहन रूबी, मां धनौती देवी के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी रही।