जयनगर एक्स्प्रेस ट्रेन से जीआरपी ने बरामद किया विदेशी शराब
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. जीआरपी टीम को शनिवार को चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। प्लेटफार्म नंबर 03 पर खड़ी जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04652 के कोच नंबर बी-9 के एसी पैनल के अंदर से 10 बोरियों में भरी 120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इनमें 84 बोतल रॉयल स्टेज और 36 बोतल सिग्नेचर ब्रांड की थीं।उक्त कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में हुई।
थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर सुनील कुमार गोंड के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल विजय शंकर गुप्ता, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, कांस्टेबल राजकुमार मौर्या व आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से जांच की।मुखबिर की सूचना पर टीम ने एसी मैकेनिक की मदद से पैनल खोलकर जांच की, जिसके अंदर से शराब की बोरियां बरामद हुईं। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।








