जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर छाया रहा जमीनी विवाद का मामला
# कानूनगो पर कब्रिस्तान की दीवार गिराने का आरोप
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जमीनी विवाद से संबंधित मामले सामने आए। फरियादियों द्वारा कुल 121 प्रार्थना पत्र दिए गए, जिसमें 13 का मौके पर निस्तारण किया गया।
क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव के सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने डीएम के सामने कब्रिस्तान की बाउंड्री वालों को कानून गो द्वारा गिरवाऐ जाने का मामला सामने रखते हुए कहा कि साहब! कानूनगो ने कब्रिस्तान की बाउंड्री गिरवा दिया। उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इमरान अंसारी, इश्तियाक, मुश्ताक अहमद, मुनव्वर, अली मोहम्मद, शफीक, तुफैल, शाहजहां, खुशनुमा, नूरजहां, मो. काजिम सहित करीब सौ की संख्या में डीह असरफाबाद गांव के लोग तहसील दिवस के आयोजन में पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम डॉ. को बाउंड्री वॉल गिराए जाने की घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय कानून गो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पिलकिछा गांव निवासी हेमंत कुमार ने तहसील दिवस में गुहार लगाई कि उसकी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा जमा लिया है जमीन भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जाए। कहा कि सैकड़ों प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। खुटहन क्षेत्र सुईथा गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह ने खुद की जान को अपने भतीजों से खतरा बताते हुए कहा कि जमीन का बटवारा हो जाने के बावजूद भतीजे जुताई बुवाई नहीं होने दे रहे हैं। जान से मारने की धमकी देते हैं।
आयोजन में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आशीष सिंह सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।जमीन बेचने के नाम पर हड़प लिए 10.50 लाख तहसील दिवस में पहुंचे नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी शाहिद रिजवान ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि अनुसूचित जाति के चंद्रिका उर्फ लल्लू ने नटौली गांव स्थित अपनी एक जमीन बेचने के नाम पर साढ़े दस लाख रुपए ले लिए। जमीन की रजिस्ट्री के लिए परमिशन के कागजात नहीं तैयार करवा रहा है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।