33.1 C
Delhi
Sunday, October 6, 2024

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों के लिए की मासिक समीक्षा बैठक 

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों के लिए की मासिक समीक्षा बैठक 

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत, सड़क निर्माण, ग्रामीण अभियन्त्रण सहित अन्य विभागों जिनकी सीएम डैशबोर्ड पर ग्रेडिंग खराब थी उसकी समीक्षा की।विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विवेक खन्ना को निर्देशित किया कि मुख्य बाजारों में एक्सएलपी केबल लगाने तथा जर्जर तारों को बदला जाए।
उन्होंने कहा ऐसी सभी जगहे चिन्हित करें जहां जर्जर पोल हैं और उसको बदलने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल तथा आरडीएसएस स्कीम के संदर्भ में जानकारी ली। पोल की रंगाई कराने का निर्देश दिया।उपनिदेशक कृषि से बीज डीबीटी, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, नामांकित किसानों, पीएम फसल बीमा, जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी के द्वारा संचालित कार्यक्रमों व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र, सैम, मैम बच्चों के संदर्भ में जानकारी ली।
जिला पूर्ति अधिकारी से राशन की दुकानों, राशन कार्ड, अंत्योदय योजना सहित सम्बन्धित विभाग की अधिकारियों से कन्या विवाह सहायता योजना, वृद्धा पेंशन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, सिल्ट सफाई, मत्स्य उत्पादन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से अण्डा उत्पादन, कृतिम गर्भधान आदि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए सीवीओ को निर्देशित किया कि चारागाहों में पशुओं को समय से चारा व पेयजल मिले। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी 75 मॉडल शॉप समय से बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं, ग्रेडिंग सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में साफ-सफाई रखें, जनहितकारी योजनाओं के प्रति गम्भीरता दिखाते हुए पात्रों एवं वंचितों का चयनकर योजनाओं का लाभ दिलायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बीके यादव, पीडी जयकेश त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि हिमान्शु पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बूढ़े को जवान करने के नाम पर ठग दंपति 35 करोड़ लेकर फरार

बूढ़े को जवान करने के नाम पर ठग दंपति 35 करोड़ लेकर फरार कानपुर।  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This