जिला औषधि निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, वायरल वीडियो की चर्चा जोरों पर
शामली।
तहलका 24×7
मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के लिए पहुंची जिला औषधि निरीक्षक निधि पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने के दौरान संचालक से रिश्वत मांगने की बात सामने आई है। हालांकि तहलका 24×7 न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वीडियो में निधि पांडे एक मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण कर रही है। इस दौरान उनके साथ गए कर्मचारी उनसे कह रहा है कि स्टोर संचालक ने सब्जी मंडी लगा रखी है, कभी 25 तो कभी 30 कह रहा है। इस पर वह स्टोर संचालक को धमकाते हुए कहती हैं कि उसके पास नारकोटिक्स की दवा मिली है, स्टोर में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने लायक सामान है। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि वह चाहती है कि उसकी दुकान चले। दुकान चलानी है तो देना पड़ेगा। उसके साथ बनिया गिरी मत कर, स्टोर संचालक घर से पैसे लाने की बात कहने पर वह अपने कर्मचारी को उसके साथ भेजती है।
स्टोर संचालक दस हजार रुपये देते हुए कह रहा है कि घर पर इतने ही रुपये थे, वह भी उसकी बहन के हैं।
इस संबंध में जिला औषधि निरीक्षक का कहना है कि उसने किसी से कोई पैसे नहीं मांगे, उन्हें बदनाम करने के लिए किसी ने वीडियो को एडिट कर वायरल किया है, रिश्वत मांगने का आरोप निराधार है।