जिला पंचायत राज अधिकारी पर रेप का आरोप
# छात्रा ने जिलाधिकारी से की शिकायत, बोली- अश्लील वीडियो बनाकर एडीओ ने भी दरिंदगी की
बहराइच।
तहलका 24×7
एमए की छात्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी पर रेप का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी को लिखित में शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि शौचालय दिलाने के नाम पर राघवेंद्र ने रेप किया। महसी के प्रभारी एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव छात्रा को डीपीआरओ आवास पर लेकर गए। बाद में एडीओ ने भी रेप किया। शिकायत के बाद डीएम ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। आरोप लगने के बाद डीपीआरओ छुट्टी पर चले गए हैं।
घटना महसी क्षेत्र के एक गांव की है। छात्रा ने शिकायत में बताया कि उसकी मां ने शौचालय के लिए आवेदन किया था। 5 जुलाई को विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में बुलाया गया। वहां पहुंचने पर महसी ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव अपने कार्यालय ले गए। वहां पर डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी नहीं मिले। इसके बाद प्रवीण उसे शौचालय दिलवाने के नाम पर उसके साथ रेप किया।
प्रभारी एडीओ पंचायत ने मुझे कमरे में जाने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छे से बात करना, साहब मान जाएंगे। मैं कमरे के अंदर गई। उन्होंने मुझसे बैठने के लिए कहा। इसके बाद वह गलत तरीके से मुझे टच करने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर दुराचार किया और पांच हजार रुपए बैग में डाल दिए। पीड़िता ने कहा धमकी और अपने साथ हुई घटना से काफी डर गई थी। इसलिए घटना के बारे में शिकायत नहीं कर पा रही थी। मेरे मना करने बाद भी प्रभारी एडीओ पंचायत ने मुझे बुलाकर मेरे साथ रेप किया और कार से टिकोरा मोड़ पर छोड़कर चले गए। परेशान होकर मैंने तीन दिन पहले डीएम मोनिका रानी से लिखित में शिकायत की।