जिला प्रशासन व किसानों के बीच हुई बैठक बेनतीजा
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
काशी द्वार योजना का किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर रविवार को जिला प्रशासन और किसानों के बीच बैठक हुई। लेकिन, घण्टेभर चली बैठक बिना किसी नतीजे के ही खत्म हो गई।

एडीएम वित्त एवं प्रशासन वन्दिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पिंडरा तहसील में प्रभावित किसानों के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रशासन ने किसानों के हितों की अनदेखी न करने की बात कही। लेकिन किसान किसी बात को मानने को तैयार नही हुए। किसान एक स्वर से काशी द्वार योजना को रद्द करने की मांग पर अड़े रहे।

इस दौरान फतेह नारायन सिंह, नंदाराम शास्त्री, सन्तोष पटेल, रामजी सिंह, लक्ष्मण वर्मा, श्यामलाल सिंह, राजेन्द्र पाल, बचाऊ, राजनाथ, मेवालाल, राधेश्याम पाल, शत्रुघ्न पटेल, राजेन्द्र पटेल, रामसूरत पटेल, दिनेश प्रजापति, विनय पटेल, सूरज पटेल समेत तमाम किसान रहे।