जिले की बेटी बिष्ट पिलानी में एलएलबी के लिए चयनित
जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
जिले की बेटी आर्या विक्रम का बिट्स पिलानी के मुंबई कैंपस में बीए एलएलबी कोर्स के लिए चयन हुआ है। आर्या विक्रम जौनपुर निवासी अधिवक्ता शैलेंद्र विक्रम सिंह की बेटी हैं।
आर्या ने हाईस्कूल सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर से पास किया। इसके बाद उन्होंने रिजवी लर्नर्स एकेडमी से कॉमर्स में इंटरमीडिएट किया और 88.7 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रहीं।
आर्या विक्रम की इस सफलता पर घनश्याम सिंह, अभिजीत सिंह, सुदर्शन सिंह, रजनीश शुक्ला आदि अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की और आर्या को भविष्य में और सफलताएं मिलने की कामना भी की।