जेसी सप्ताह के चेयरमैन बने विनायक गुप्ता
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआई की स्थानीय इकाई शाहगंज संस्कार की बैठक नगर के आजमगढ़ रोड स्थित मीडिया कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें जिसमें संस्था के पदाधिकारियों ने जेसी सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की।
संस्था के अध्यक्ष बिजेंद्र अग्रहरि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जेसी सप्ताह का चेयरमैन उपाध्यक्ष प्रबंध विनायक गुप्ता को मनोनीत किया गया। वहीं उप चेयरमैन मिन्हाज इराकी बनाए गए। अध्यक्ष बिजेंद्र अग्रहरि ने किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि विद्यालयों में छात्रों के टैलेंट की परीक्षा (जेसीसैट) में संस्कार टीम ने देशभर में सर्वाधिक छात्रों की परिक्षा कराकर रिकार्ड कायम किया है। क्षेत्र के कुल 20 विद्यालयों में 1551 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जेसी सप्ताह के तहत सात दिन लगातार होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
संस्था के अध्यक्ष ने पत्रकार प्रीतम सिंह, एखलाक खान, गुलाम साबिर, विवेक गुप्ता, नौशाद मंसूरी, इकरार खान, चन्दन अग्रहरि, दीपक सिंह, उमेश कुमार सिंह बाबा, श्रीप्रकाश वर्मा, चंदन जायसवाल आदि को सम्मानित किया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद, अबदुल्ला, रजा हुसैन, साकिब खान आदि रहे।