21.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

जौनपुर : अंबेडकर नगर को पराजित कर पोटरियां बनी विजेता

जौनपुर : अंबेडकर नगर को पराजित कर पोटरियां बनी विजेता

खुटहन। 
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7 
          क्षेत्र अंतर्गत त्रिकौलिया गांव में आयोजित मंडल स्तरीय डे-नाइट बालीवाल प्रतियोगिता में जिले की पोटरियां की टीम ने अंबेडकर नगर को तीन सेट के कांटे के मुकाबले में पहला और अंतिम सेट जीत कर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।
बतौर अतिथि समापन कर्ता शिवेंद्र यादव ने विजेता व‌ उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को परस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।प्रतियोगिता में एक दर्जन क्षेत्रीय टीमों के अलावा आजमगढ़, मऊ और अंबेडकर नगर की छह टीमों ने हिस्सा लिया। सेमी फाइनल में पहुंचीं चार टीमों में कराये गये बेस्ट आफ थ्री के मुकाबले में पोटिरियां ने मुबारकपुर मऊ को तथा अंबेडकर नगर की टीम ने बैरीडीह आजमगढ़ को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रमेश सिंह ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि खेल आपसी प्रेम और सौहार्द कायम रखने का सशक्त माध्यम है। यह हमें निरंतर लक्ष्य की तरफ बढ़ने को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा खेल में हार से निराशा और जीत पर अहंकार नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता के निर्णायक धर्मेन्द्र यादव और अंकुश यादव तथा कमेंट्री मानबहादुर सिंह व रजनीश सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव, विपिन सिंह, बेचन पाण्डेय, चंद्रभान सिंह, विजय बहादुर यादव, राहुल यादव, संतोष सिंह, उमेश गुप्ता, विपिन यादव, अमूल्य सिंह आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35764555
Total Visitors
496
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च # दो सगे भाइयों की निर्मम...

More Articles Like This