जौनपुर : अंबेडकर नगर को पराजित कर पोटरियां बनी विजेता
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत त्रिकौलिया गांव में आयोजित मंडल स्तरीय डे-नाइट बालीवाल प्रतियोगिता में जिले की पोटरियां की टीम ने अंबेडकर नगर को तीन सेट के कांटे के मुकाबले में पहला और अंतिम सेट जीत कर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।

बतौर अतिथि समापन कर्ता शिवेंद्र यादव ने विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को परस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।प्रतियोगिता में एक दर्जन क्षेत्रीय टीमों के अलावा आजमगढ़, मऊ और अंबेडकर नगर की छह टीमों ने हिस्सा लिया। सेमी फाइनल में पहुंचीं चार टीमों में कराये गये बेस्ट आफ थ्री के मुकाबले में पोटिरियां ने मुबारकपुर मऊ को तथा अंबेडकर नगर की टीम ने बैरीडीह आजमगढ़ को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रमेश सिंह ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि खेल आपसी प्रेम और सौहार्द कायम रखने का सशक्त माध्यम है। यह हमें निरंतर लक्ष्य की तरफ बढ़ने को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा खेल में हार से निराशा और जीत पर अहंकार नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता के निर्णायक धर्मेन्द्र यादव और अंकुश यादव तथा कमेंट्री मानबहादुर सिंह व रजनीश सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव, विपिन सिंह, बेचन पाण्डेय, चंद्रभान सिंह, विजय बहादुर यादव, राहुल यादव, संतोष सिंह, उमेश गुप्ता, विपिन यादव, अमूल्य सिंह आदि मौजूद रहे।