जौनपुर : अखण्ड रामायण पाठ के बाद आयोजित हुआ भण्डारा
# भव्य भण्डारे में तीन हज़ार श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर स्थित आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज के समीप संकट मोचन मन्दिर पर बसन्त पंचमी के दिन धूमधाम से अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसके समापन के उपरांत भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में क्षेत्र के आसपास के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया तो वहीं भण्डारा देर रात तक चलता रहा।
उक्त कॉलेज के पास संकट मोचन मन्दिर की स्थापना सन 1999 में किया गया था। तब से लेकर अभी तक लगातार बसन्त पंचमी के दिन विधि-विधान से अखण्ड रामायण के पाठ का आयोजन किया जाता है जो अभी तक निर्बाध रूप से चला आ रहा है। मुख्य यजमान उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा रहे। उन्होंने ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सभी के सहयोग से आयोजित किया जाता है। अखण्ड रामायण पाठ के आयोजन के उपरांत भव्य भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें बढ़ चढ़ कर श्रद्धालु हिस्सा लेते है।
भण्डारा शाम को सूरज ढलते ही शुरू हो जाता है। जो देर रात तक चलता रहता है। भण्डारे में लगभग तीन हज़ार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पंडित सच्चिदानंद तिवारी, सभासद मनीष कुमार गुप्ता, राय साहब गुप्ता, रोहित विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, सभासद जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, अनिल प्रजापति, सच्चिदानंद मौर्य, आकाश विश्वकर्मा, रोहित यादव, राकेश गुप्ता, अनूप मोदनवाल सहित अन्य लोग सेवाभाव से सहयोग में लगे रहे।
Feb 17, 2021