जौनपुर : अच्छा कार्य करने वाले लायन्स क्लब व सदस्य सम्मानित
# अच्छा व बेहतरीन कार्य करने वालों का होता है सदैव सम्मान- डॉ क्षितिज शर्मा
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
लायन्स क्लब मण्डल 321 ई, सत्र 2019-20 में अच्छा कार्य करने वाले लायन्स क्लबों व सदस्यों को निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ क्षितिज शर्मा ने मण्डल अवार्ड समारोह में सम्मानित करते हुए 353 अवार्ड व मेडल प्रदान किया।ऐतिहासिक मण्डल अवार्ड समारोह का होटल रिवर व्यू जौनपुर में मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा, डि. गवर्नर, डा आर के एस चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर माया टंडन, निवर्तमान मल्टिपल काउंसिल सचिव प्रभात चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
ज़ारा इवेंट लखनऊ द्वारा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डा क्षितिज शर्मा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले सत्र में मण्डल के 93 क्लबों ने सक्रियता से सेवा कार्य किया। जिसमें 68 क्लबों ने अलग अलग क्षेत्रों में बहुत ही सराहनीय सेवा कार्य किया जिन्हें आज अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा हैं। उन्होंने मण्डल के क्लबों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिनके अद्भुत सेवा कार्यों से अपना मण्डल एशिया में प्रथम व विश्व में द्वितीय स्थान पर रहा। बेस्ट प्रेसिडेंट राबर्ट्सगंज के किशोरी सिंह, बेस्ट रीज़न चेयरमैन बैढ़न के एस डी सिंह, बेस्ट ज़ोन चेयरमैन जौनपुर मेन के अशोक मौर्य, बेस्ट क्लब में जौनपुर मेन, बेस्ट कोविड सेवा में जौनपुर गोमती व वाराणसी सनशाइन, लायन आफ द ईयर वाराणसी के मकुंदलाल टंडन, बेस्ट लायन आफ द डिस्ट्रिक्ट जौनपुर के राकेश श्रीवास्तव, बेस्ट सचिव राबर्ट्सगंज के विमल अग्रवाल व इलाहाबाद सिटी के अनुप सिंह, बेस्ट सेवा सप्ताह में प्रयागराज वसुधा व शाहगंज स्टार, बेस्ट फण्ड राइजिंग में ज्ञानपुर व मोरवा, प्राइड ऑफ द डिस्ट्रिक्ट दिनेश टंडन, रक्तदान में राबर्ट्सगंज व जौनपुर मेन, बेस्ट सर्विस में सामूहिक विवाह में मिर्जापुर व नेत्रदान में वाराणसी सिटी, बेस्ट परमानेंट प्रोजेक्ट में मिर्जापुर व मोरवा, मेंबरशिप ग्रोथ में इलाहाबाद आदर्श व जौनपुर क्षितिज, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन में इलाहाबाद पावन गंगा के सतीष टंडन, जौनपुर के डा वी एस उपाध्याय, व वाराणसी के विमल त्रिपाठी, डायबिटीज में प्रयागराज गौरव, पर्यावरण मे वाराणसी श्रेष्ठ, हंगर में मिर्जापुर, चाइल्ड हुड कैंसर में जौनपुर मेन, नेत्र सेवा में बैढ़न सिटी को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा कार्य के लिए गोरखपुर विशाल, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रेनूसागर, शक्तिनगर विधुत विहार, अयोध्या जी, ओबरा गौरव, फैज़ाबाद अवध, जौनपुर सूरज व पवन, आज़मगढ, बलिया, मऊ, देवरिया, अमलोरी, सिंगरौली, आदि क्लबों को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संचालन कैबिनेट सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाइस डि. गवर्नर चैतन्य पाण्डेया, सौरभ कांत, डा अजीत कपूर, सोमेश्वर केसरवानी, अरुण त्रिपाठी, शकील अहमद, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक अग्रवाल, डा आनंद श्रीवास्तव, सतीष चंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश जी अग्रवाल, पी सी जायसवाल, एस पी पाण्डेय, मंगल सोनी, शत्रुघ्न मौर्य, नीरज शाह, अनिल गुप्ता, राम कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।
Feb 01, 2021