जौनपुर : अधिसूचना लगी, पुलिस प्रशासन ने उतरवाया होर्डिंग व बैनर
खेतासराय।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पुलिस प्रशासन शुक्रवार को सक्रिय हो उठा। क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय, गुरैनी, मानीकलां, जमदहां, जैगहां पाराकमाल समेत सभी स्थानों पर सड़क के किनारे लगे बैनर होर्डिंग्स हटा दिए गए।
एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, ईओ अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने भारी पुलिस बल के साथ खेतासराय तथा गुरैनी में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों से होर्डिंग बैनर पोस्टर हटवाए।
Mar 26, 2021