जौनपुर : अन्य राज्यों से आए लोगों की सूचना कंट्रोल रूम में देकर कोरोना को रोके- अनुपम शुक्ला
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया है कि इस समय महाराष्ट्र तथा केरल एवं अन्य राज्यों से काफी लोग जनपद में आ रहे हैं जिनमें कोरोना के संक्रमण होने की संभावना हो सकती है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि बाहर से आए हुए लोगों से सतर्कता बनाते हुए उनकी सूचना कोरोना कंट्रोल रूम नंबर 05452-26026 तथा 05452-260501 पर उपलब्ध कराएं, जिससे कि बाहर से आए हुए लोगों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना कंट्रोल रूम में प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक वरिष्ठ प्रवक्ता डायट राकेश कुमार श्रीवास्तव, अपरान्ह 12.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक डिप्टी पी डी आत्मा, रमेश चंद्र यादव तथा सायं 6.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक अपर जिला अर्थ संख्या अधिकारी बीएल यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
Mar 15, 2021