जौनपुर : अपहरण के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को बदलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदलापुर।
प्रियंका श्रीवास्तव
तहलका 24×7
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय के नेतृत्व में उप निरीक्षक धीरेन्द्र सोनकर अपने हमराहियों कांस्टेबल योगेश द्वितीय व महिला कांस्टेबल उषा के साथ मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या- 57/21 में भादवि की धारा 363 व 366 के वांछित अभियुक्त शैलेश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम दमडीदाही थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ एवं नीतिन कहार उर्फ रितिक पुत्र रामरतन कहार निवासी ग्राम डुकरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को भलुवाही क्रासिंग के स्टेशन मोड़ से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Mar 12, 2021