जौनपुर : अबूझ हालत में पेंट की दुकान में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
नगर स्थित श्रीरामपुर रोड पर दीपक पेंट स्टोर के दुकान में रविवार को रात्रि अबूझ कारणों से आग लग गई जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
दीपक पेंट स्टोर के मालिक सनी अग्रहरि नित्य की भांति अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था तभी रविवार की रात्रि साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है। अज्ञात कारणों से पेंट की दुकान में आग लग जाने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी एंव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। राहत कार्य में जुटी टीम ने एक घंटे के अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।
Mar 21, 2021