जौनपुर : अबूझ हालत में लगी आग से नकदी व रिहायशी छप्पर जलकर खाक
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में दो रिहायशी छप्पर व उसमें रखा हजारों रूपये का गृहस्थी का सामान तथा नकदी जल गया। पीड़ित पूरे परिवार के साथ इसी में गुजारा करता था। अब वह स्वजनो संग खुले आसमान के नीचे आ गया है।
गांव निवासी योगेंद्र बिंद के छप्पर में अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धर उनके दोनों छप्परों को आगोश में ले लिया। मौके पर पहुँचें ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित का कहना है कि छप्पर में रखा 15 हजार नकदी भी जल गया। आरोप है कि पात्र होने के बाद भी उसे प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया। अगलगी में पचास हजार से अधिक की क्षति का अनुमान है।
Feb 19, 2021