जौनपुर : अबूझ हालत से लगी आग में भूसा व खाद्यान्न जलकर खाक
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
खुटहन गांव निवासी अखिलेश पाल के भूसे के कमरे में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में भूसा और उसमें रखा खाद्यान्न जलकर खाक हो गया। कमरे से धुएँ का गुबार उठता देख परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच बाल्टी से पानी फेंक किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। अंदेशा है कि भूसे में किसी कारण लगी आग सुलगती रही। कमरा बंद होने के कारण धुआँ बाहर नही निकल पा रहा था। जलने की गंध उठने पर कमरा खोल कर अंदर देखे तो सब कुछ राख में तब्दील हो चुका था। पीड़ित का कहना है कि अगलगी में भूसा के अलावा लगभग आठ क्विंटल खाद्यान्न भी जल गया।
Feb 16, 2021