19.1 C
Delhi
Friday, December 6, 2024

जौनपुर : अब मेडिकल कॉलेज में भी होगा आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज

जौनपुर : अब मेडिकल कॉलेज में भी होगा आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज

जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
            उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अब आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इलाज की सुविधा दी जाएगी। गरीब मरीज पांच लाख तक के मुफ्त इलाज करा पाएंगे। इसकी व्यवस्था मेडिकल कॉलेज की तरफ से शुरू कर दी गई है।अस्पताल में अब आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में आवेदन कर कार्ड बनवा सकते हैं। पात्रता की जांच होने के बाद उनका कार्ड जारी किया जाएगा।
सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इसे जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसका उद्देश्य था कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए। मृत्यु के आंकड़ों को भी कम करना था। इसी साल आयुष्मान भारत योजना के तहत मेडिकल कॉलेज को भी जोड़ा गया। सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसकी शुरुआत हो गई है। कोई भी कार्डधारक अब इलाज करा सकता है। इसके लिए उसे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। गरीबी रेखा लाल कार्ड पहले से बने हैं वे लोग इसका सीधा लाभ ले पाएंगे। आजमगढ़, सुल्तानपुर के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा।
इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शिव कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अब आयुष्मान योजना के तहत इलाज शुरू हो गया है। कोई भी व्यक्ति यहां पर अपने कार्ड के सहारे उपचार ले सकता है। जिनका कार्ड नहीं बना है वह सभी जरूरी दस्तावेज लाकर आवेदन करने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कहीं अयोध्या का दूसरा एपिशोड संभल तो नहीं होने जा रहा! 

कहीं अयोध्या का दूसरा एपिशोड संभल तो नहीं होने जा रहा!  # संभल की 'शाही जामा मस्जिद और कथित हरि...

More Articles Like This