जौनपुर : अभाकाम शाहगंज के अध्यक्ष बने प्रवीण श्रीवास्तव
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के निर्देश पर संगठन विस्तार के अंतर्गत कायस्थ महासभा जौनपुर के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने शाहगंज निवासी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को शाहगंज तहसील क्षेत्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए आशा व्यक्त किया है कि जल्दी ही शाहगंज की टीम का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी जिला महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट ने देते हुए आशा किया है कि संगठन को मजबूत करेंगे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन का जल्दी ही गठन कर एक समारोह किया जायेगा। श्री श्रीवास्तव को कायस्थ महासभा का शाहगंज अध्यक्ष मनोनीत होने पर कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, वरिष्ठ नेता बच्चू लाल श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, वरिष्ठ नेता विवेक अस्थाना सभासद, राकेश श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव पत्रकार, स्वतन्त्र श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव ज्ञानेश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, जूली श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, पिंटू अस्थाना, सर्वेश श्रीवास्तव, राधा रमन अस्थाना आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करने हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव को बधाई दी।