जौनपुर : अमरावती मिश्रा जी की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जौनपुर।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
प्रख्यात समाजसेवी स्व. अमरावती मिश्रा जी जिनके नाम से जौनपुर का सबसे प्रसिद्ध चौराहा अमरावती चौक के नाम से जाना जाता है उनकी 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर के अमरावती चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार मिश्र एंव समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
बताते चलें कि जनपद के इस प्रसिद्ध चौराहे अमरावती चौक का कायाकल्प एवं सुन्दरीकरण जनपद के प्रख्यात समाजसेवी स्व. अमरावती मिश्रा के सुपुत्र रजनीकान्त मिश्रा “बबलू भईया” (डायरेक्टर अमरावती हाउसिंग प्रा. लिमिटेड) द्वारा कराया गया था जो सिराज-ए-हिंद की गरिमा एवं मान-सम्मान का प्रतीक है।जनपद वासियों ने अमरावती ग्रुप के चेयरमैन रजनीकान्त मिश्रा “बबलू भईया” और रवि प्रकाश पाण्डेय का इस चौराहे के सुन्दरीकरण के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू, प्रदीप यादव, गौरव सिंह ‘चंचल’, सुमन सिंह, गुलशन सिंह, पंकज, संदीप सोनकर, विक्की आदि उपस्थित रहे।
Feb 06, 2021