जौनपुर : अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के दिशा निर्देशन में आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल दिशानिर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल मार्गदर्शन में मछलीशहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति जयप्रकाश मिश्र उर्फ गजई पुत्र राधेश्याम निवासी लोरिका जमालपुर थाना मड़ियाहूं को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 01 अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 63/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया।
Mar 04, 2021