जौनपुर : अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए थाना लाइनबाजार पुलिस ने पीली कोठी रोड से एक व्यक्ति अजय यादव पुत्र स्व. राजेन्द्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम कदम रसुलपुर हुसैनाबाद थाना लाइनबाजार जौनपुर को एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 85/21 में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Mar 30, 2021