जौनपुर : असंतुलित बाइक सवार खड़ी ट्रक से टकराई, एक की मौत, साथी घायल
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत मजडीहां गांव के समीप शनिवार की देर शाम करीब सात बजे बाइक सवार अचानक असंतुलित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया।
शनिवार की शाम करीब सात बजे जौनपुर की तरफ से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे कि मजडीहां गांव के समीप अचानक बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार सुशील कुशवाहा (30) पुत्र जगदीश निवासी सराय रसूलपुर चंदौली की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी विकास (30) पुत्र राम मूर्ति निवासी कोकना खुटहन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराया।
Feb 13, 2021