जौनपुर : आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं- डॉ तबरेज आलम
# फरीदुल हक़ कालेज के स्वंय सेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत सबरहद तालीमाबाद स्थित फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों एंव सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कहा कि “आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं”।
मतदाता जागरूकता रैली कालेज परिसर से प्रारम्भ होकर सबरहद और मजडीहां गांव के व्यापारियों एवं ग्रामीणों को मतदान के महत्व को बताया। इस दौरान स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं ने “उम्र अठारह पूरी है मतदान करना जरूरी है”,” आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं”, “रखना है विशेष ध्यान कराना है सबको मतदान” जैसे स्लोगनों से लोगों को जागरूक किया। मतदाता जागरूकता रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ निजामुद्दीन, डॉ अनामिका पाण्डेय, डॉ अमित दया गुप्ता, डॉ राकेश सिंह, सूर्य प्रकाश यादव सहित अन्य शिक्षक बन्धु उपस्थित रहे।
Feb 18, 2021