जौनपुर : आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रसपा की रणनीति बैठक सम्पन्न
जौनपुर।
फैज़ान अंसारी
तहलका 24×7
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के शेखपुर तिराहा कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रभानंद यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद यादव का पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती पर बल दिया गया प्रसपा के गुजरात प्रदेश सचिव प्रेमचंद यादव ने पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 में अभी से जी जान से लग जाने के अपील की। अंत में जिलाध्यक्ष प्रभानंद ने उनका स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आशीष कुमार मौर्य, विमल कुमार यादव, धीरेंद्र यादव, महेंद्र कुमार मौर्य ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सदस्यता ग्रहण की।
आशीष कुमार मौर्य को युवजन सभा का जिलाध्यक्ष नामित किया गया एवं जमाऊद्दीन अंसारी को अल्पसंख्यक सभा का जिलाध्यक्ष नामित किए जाने पर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ जय सिंह मौर्य, मोहम्मद महताब सिद्दीकी, जिला सचिव अरशद अंसारी, जिला सचिव राहुल यादव, विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला सचिव संदीप यादव, अनवर अली, अब्दुल सलाम, फैज अब्बास, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद खालिद, योगेश यादव, विमल कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सोनकर, नीतीश कुमार मौर्य, आकाश पाल, विजय कुमार विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव, नरेंद्र कुमार मोदी, राहुल कुमार यादव और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Mar 25, 2021