जौनपुर : आग से झुलसी छात्रा की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
पांच दिन पहले आग से झुलसी छात्रा की शुक्रवार की तड़के वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने वाराणसी में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। नगर के भटियारी सराय मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय काजल पुत्री मुनील कक्षा सात में पढ़ती थी। रविवार की देर शाम किसी बात को लेकर छात्रा ने कमरे में जाकर खुद को आग लगा लिया था। वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
Mar 19, 2021