जौनपुर : आग से दो लोगों की झोपड़ी जलकर राख
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत अब्बोपुर में बांस के सामान बनाकर जीविका चलाने वाले दो बांसफोरों की झोपड़ी रविवार को जलकर राख हो गई। इस घटना में नगदी समेत सारा सामान आग के हवाले चल गया।

अब्बोपुर में सड़क के किनारे बांसफोर झुग्गी झोपड़ी बनाकर वर्षों से रहते हैं। अपनी जीविका के लिए बांस सामान बनाकर बिक्री करते हैं। उसी के आय से अपना परिवार चलाते हैं। दोपहर में अचानक दरभू और विनोद की झोपड़ी में आग लग गई। जब तक आग बुझाने की कोशिश करते दोनों का नगदी समेत हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया।








