जौनपुर : आचार संहिता लागू होते ही उतारे गए बैनर पोस्टर
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर स्थानीय पुलिस पूरी तरह से सजग हो गई है। स्थानीय चौराहा और कस्बा सहित विभिन्न स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शिव समुझ यादव, अमृत लाल यादव आदि पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के पटैला, गौसपुर, पिलकिछा, गायत्रीनगर डिहिया, बिशुनपुर आदि बाजारो में लगाए गए विभिन्न प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर को निकलवा दिया। इंस्पेक्टर ने सबको मतदान करने के लिए जहां प्रेरित किया वहीं उदण्डता करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दिया।
Mar 27, 2021