जौनपुर : आनलाइन खरीदारी में युवक हुआ धोखाधड़ी का शिकार
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी कौड़िया मोहल्ला निवासी एक युवक को प्रतिष्ठित आनलाइन कम्पनी से मोबाइल मंगाना महंगा पड़ा। युवक ने जब पार्सल खोला तो अंदर एक पुराना मोबाइल फोन की बैटरी व कागज गत्ते आदि के टुकड़े मिले। जिसे देख भुक्तभोगी का होश उड़ गया। फिलहाल भुक्तभोगी युवक द्वारा कम्पनी में शिकायत दर्ज कराया गया है। प्रतिष्ठित कम्पनी से धोखा मिलने से भुक्तभोगी युवक सदमे में हैं।
उक्त मोहल्ला निवासी रविन्द्र नाथ के पुत्र विनोद कुमार ने अमेजन कम्पनी में रियल मी 5 प्रो मोबाइल बुक किया था। डाक द्वारा शनिवार को मोबाइल पैकेट की आपूर्ति की गयी। 3850 रुपया देने के बाद जब उसे खोल कर देखा तो अंदर एक मोबाइल का पुराना बैटरी व कागज व गत्ते का टुकड़ा भरा मिला जिसे देख भुक्तभोगी हतप्रभ एवं सदमे में है।
Feb 13, 2021