जौनपुर : आये दिन हो रही हत्याओं से अधिवक्ताओं में रोष
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
विकास यादव की हत्या पर बुधवार को अधिवक्ताओं में रोष दिखा। तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष राजदेव यादव ने बैठक कर जिले की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया। कहा मखमेलपुर के प्रधान राजकुमार यादव और विकास यादव की हत्या जिले की कानून व्यवस्था पर दाग है।
अधिवक्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा। तत्पश्चात न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बताते चलें कि मृतक विकास यादव तहसील अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष बाबूराम यादव के भतीजे हैं। इस मौके पर महामंत्री लालचंद गौतम, रामहित यादव, भारत यादव, लालता प्रसाद यादव, महंत देव यादव, अमरनाथ सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, शारिक खान, समर बहादुर यादव, दीपक श्रीवास्तव, स्कन्द यादव आदि अधिवक्ता रहे।
Feb 17, 2021