जौनपुर : आरएसएस ने धूमधाम से मनाया होलिकोत्सव
# कुटुम्ब प्रबोधन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुम्ब प्रबोधन विभाग शाहगंज के तत्वाधान में होलिकोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के अधिकांश परिवारों ने उत्साह पूर्वक सहभाग किया।
कार्यक्रम में दुर्गविजय मिश्रा “मुन्ना” भैया और उनकी टीम के भजनों और फगुआ गीतों के द्वारा शमां बांध दी वहीं बाल कलाकारों ने अपनी नृत्य व गायन प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि आरएसएस पूर्वी उत्तर क्षेत्र कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख अशोक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी परम्पराओं को सदैव ध्यान में रखकर त्योहारों को मनाना चाहिये।
अपनी संस्कृति का ध्यान रखते हुए होली व मिलन का कार्यक्रम करें अपने और अपने परिवार पर पश्चिमी सभ्यता को कदापि हावी न होने दें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक जौनपुर जगदीश जी, अनिल सिंह कप्तान जी, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सर्वेश चंद्र शास्त्री जी रहे। कार्यक्रम अध्यक्षता पूर्व प्राध्यापिका बालिका इंटर कालेज शाहगंज पार्वती देवी जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन ईशान”राम” ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रचारक पवन जी, संघचालक द्वय श्रवण जी, दिलीप जी, संयोजक रतन जी, कार्यवाह हनुमान जी, सह कार्यवाह अखिलेश जी, विद्यार्थी कार्यवाह पवन जी, नगर पालिका अध्यक्षा गीता जायसवाल, युवानेता दिनेशकान्त यादव, रीता जी, खुशबू जायसवाल, सीमा जायसवाल, संगीता जायसवाल, संस्कार भारती अजेंद्र जी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Mar 27, 2021